सबसे पहले जिस कक्षा में जोड़ना हो उस कक्षा के लिये प्रोग्रेशन एक्टिविटी पूर्ण कर फाईनलाईज कर लें, इसके उपरान्त इम्पोर्ट/ड्रापबाक्स में से भी यदि उक्त छात्र/छात्रा नहीं जुड़ पा रहा हो , तो संलग्न फार्म /02 में सम्बन्धित की डिटेल भरकर ब्लाक संसाधन केन्द्र पर जमा करा दीजिये,
यदि किसी छात्र/छात्रा के कक्षा/नाम में संशोधन किया जाना हो तो संलग्न फार्म 03 भरकर ब्लाक संसाधन केन्द्र पर जमा करा दीजिये,
इसके उपरान्त ब्लाक संसाधन केन्द्र/जनपद मुख्यालय से विद्यालय में छात्र/छात्रा की डिटेल अपडेट करने हेतु ऑप्शन क्रियेट कर दिया जायेगा, इसके उपरान्त आप उक्त विद्यालय में जोड़ सकते हैं।