रांची। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट दिसंबर-2023 के लिए विषय-वार प्रोग्राम जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है वे वेबसाइट www.nta.ac.in पर जाकर इसे देख सकते हैं। साथ ही बताया गया है कि, परीक्षा केंद्र के शहर की सूचना परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जाएगी। बता दें कि, यूजीसी नेट दिसंबर 2023, छह से 22 दिसंबर 2023 तक
दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा कार्यक्रमः अंग्रेजी और इतिहास के लिए परीक्षा छह दिसंबर को आयोजित की जाएगी। कॉमर्स विषय की परीक्षा 7 दिसंबर को, कंप्यूटर साइंस और एप्लीकेशन की परीक्षा 7 दिसंबर को, लोक प्रशासन और दर्शनशास्त्र की परीक्षा 8 दिसंबर को, पॉलिटिकल साइंस और हिंदी की परीक्षा 11 दिसंबर को भूगोल, समाजशास्त्र और जनसंचार परीक्षा 12 दिसंबर को आयोजित होगी।