निम्नवत महत्वपूर्ण बिंदु जिस पर विरोध व ज्ञापन देने चाहिए:
1.आनलाइन अटेंडेंट्स केवल शिक्षकों का क्यों? क्या शिक्षक कामचोर हैं बाकि कर्मचारी दूध के धुले हैं।
2.जहां नेटवर्क की समस्या, बाढ की समस्या,वाहन खराब होने पर अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर विलंब होने की समस्या का समाधान कैसे होगा?इस पर पहले विभाग शिथिलता प्रदान करे और अवकाश लेने के अन्य विकल्प प्रदान करे।
3.प्रत्येक विद्यालय में कम्प्यूटर आपरेटर की नियुक्ति हो।शिक्षक शिक्षण कार्य पूरी तन्मयता के साथ वर्ष भर नहीं कर पाता।
4. आनलाइन अटेंडेंस व डाटा इंट्री के लिए सी.यू.जी नंबर दिया जाए।शिक्षक व्यक्तिगत सिम क्यों ले?
5.चौकीदार की तैनाती होनी चाहिये।चोरी की घटनाएं होने से संसाधनों का सही उपयोग नहीं हो पा रहा।राष्ट्रीय सम्पत्ति की क्षति हो रही है।
6.नई शिक्षा नीति के तहत प्रत्येक विद्यालय मे शिक्षकों को सुरक्षित संसाधन युक्त आवास मुहैया करवायें।जहाँ सुरक्षा में पुलिस की अनिवार्य तैनाती हो।
ये महानिदेशक महोदय जी के ईमेल पर भेजने योग्य है
और हम सभी पीड़ित ही है😄
*तो सभी शिक्षक साथी इसे अपनी ईमेल से DG सर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मेल करें।* 🙏🏻🙇🏻♂️
Email:- [email protected]