नई दिल्ली, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के पाठ्यक्रम में संशोधन करेगा। यूजीसी अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि नेट की परीक्षा देने वालों को इसके लागू होने से पहले पर्याप्त समय मिलेगा।
यूजीसी की तीन नवंबर को हुई बैठक में सिलेबस में संशोधन का फैसला लिया गया है। यूजीसी के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने बताया कि यूजीसी-नेट में इस नए पाठ्यक्रम को पेश करने से पहले उम्मीदवारों को पर्याप्त समय दिया जाएगा ताकि बदलाव सुचारू रूप से हो सके। यूजीसी ने आखिरी बार 2017 में यूजीसी-नेट विषयों के पाठ्यक्रम को अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू की थी।