नानपारा : सेंट पीटर इंटर कालेज में मैदान पर पड़ा बच्चा दर्द से कराहता रहा, लेकिन विद्यालय प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। आधे घंटे के बाद सूचना पर पहुंचे अभिभावक बच्चे को चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक की सलाह पर एक्स-रे कराया तो उसकी कालर बोन टूटी मिली। पिता ने विद्यालय के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
हसनगंज निवासी दीपक कुमार श्रीवास्तव का छह वर्षीय बेटा हार्दिक श्रीवास्तव गुरुवार को भोजनावकाश
के समय मैदान में घूम रहा था। इसी दौरान फुटबाल लग गई, जिससे वह अचेत होकर मैदान पर गिर गया। पिता ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रशासन ने उसे प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध नहीं कराई। लगभग 30 मिनट बाद बच्चे को चोट लगने की बात बताई गई। उसे इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया है। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि ई-एफआईआर के बारे में जानकारी नहीं है। शिकायती पत्र मिलते ही जांच की जाएगी।