प्रयागराज : बेसिक शिक्षा की
69000 शिक्षक भर्ती करीब चार
वर्ष बाद भी पूरी नहीं हो सकी है।
इस भर्ती परीक्षा में परिभाषा से जुड़े
एक प्रश्न के गलत उत्तर के कारण
एक अंक से चयन मेरिट से बाहर
हुए अभ्यर्थियों का मामला कोर्ट में
एक तरफ चल ही रहा है कि दूसरी
तरफ आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी
भी याचिका लगाकर आरक्षण
में गड़बड़ी का आरोप लगाते
हुए याची लाभ की मांग सरकार
से कर रहे हैं। उनका कहना कि
यदि सरकार उन्हें याची लाभ
देकर नियुक्ति दे देती है तो उनका
विवाद समाप्त हो जाएगा। इसी
मुद्दे को लेकर आरक्षण पीड़ितों ने
चंद्रशेखर आजाद पार्क में बैठक
की। इसमें लखनऊ सहित कई
जनपदों के अभ्यर्थी शामिल हुए।