लखनऊ।केजीएमयू में नर्सिंग भर्ती परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने की सूचना से हड़कंप मच गया है। केजीएमयू प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच कमेटी गठित कर दी है। हालांकि जांच कमेटी को सोशल मीडिया में प्रश्न पत्र वायरल होने जैसे कोई सुबूत अभी तक नहीं मिले हैं।
केजीएमयू में बीते रविवार को नर्सिंग के करीब 1200 पदों के लिए परीक्षा हुई। इसमें करीब 55 हजार अभ्यर्थियों ने प्रदेश के पांच जिलों आगरा, ग्रेटर नोएडा, प्रयागराज, गोरखपुर और लखनऊ के 134 केंद्रों पर परीक्षा दी। सोमवार को प्रश्न पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने की शिकायत मिली। परीक्षा में गड़बड़ी का केजीएमयू प्रशासन ने खंडन किया है।