लखनऊ। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की बैठक रविवार को एलडीए मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केएस तिवारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें 7 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली रैली की तैयारियों की समीक्षा की गई। तय किया गया कि अगले सप्ताह से लखनऊ में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। राजधानी स्थित सभी निगम मुख्यालय में पेंशनरों और कर्मचारियों की सभा करके, न्यूनतम पेंशन में बढ़ोतरी के लिए दिल्ली रैली में शामिल
होने की अपील की जाएगी। राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर ने कहा कि सभी को जागरूक करने के लिए शहर में पोस्टर और बैनर भी लगाए जाएंगे। मुख्य समन्वयक उमाकांत सिंह ने घोषणा की वह आर्थिक रूप से कमजोर साथियों को दिल्ली रैली में ले जाने में सहयोग करेंगे। बैठक में प्रांतीय महामंत्री राजशेखर नागर, पीके श्रीवास्तव, सुभाष चौबे, आमोद श्रीवास्तव, आरएन द्विवेदी, अशोक बाजपेई व राजेश तिवारी समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी शामिल हुए। ब्यूरो