विधानसभा के आगामी सत्र का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सत्र के पहले 28 नवंबर को लखनऊ पूर्वी के विधायक और पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन के निधन पर शोक व्यक्त किया जाएगा। अगले दिन 29 नवंबर को वित्तीय वर्ष 2023-24 का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।
प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे ने 28 नवंबर से पहली दिसंबर तक सत्र का प्रस्तावित कार्यक्रम बुधवार को जारी किया। इसमें बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुपूरक अनुदानों की मांगों को 29 नवंबर प्रस्तुत किया जाएगा। इससे पहले अध्यादेशों व अधिसूचनाओं को सदन के पटल पर रखा जाएगा। अगले दिन 30 नवंबर को अनुपूरक अनुदानों पर चर्चा, मांगों पर विचार और मतदान होगा
- बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश के इस जिले में कल बंद रहेगे स्कूल,जाने क्या है वजह
- PAN-Aadhaar Linking:- इस लिंक के माध्यम से अपने पैन व आधार को करें लिंक, चेक करें स्टेटस
- Primary ka master: निपुण भारत मिशन संशोधित लक्ष्य एवं प्रभावी क्रियान्वयन विषयक के संबंध में आदेश हुआ जारी, देखें और डाउनलोड करें
- नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपदों को जारी लिमिट के सापेक्ष धनराशि व्यय करने के संबंध में।
- आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान द्वारा विकसित वीडियों कन्टेन्ट के उपयोग के सम्बन्ध में।