प्रयागराज, । पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को लेकर रेलवे में हड़ताल से पहले रेलकर्मियों का समर्थन हासिल करने को कराई गई स्ट्राइक बैलेट पर मतदान की प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गई। रेलवे यूनियन नेताओं की मानें तो 90 से 94 प्रतिशत रेलकर्मियों और 80 से 85 प्रतिशत राज्य कर्मचारियों ने स्ट्राइक बैलेट का उपयोग किया।
इसमें हड़ताल को समर्थन की भूमिका बांधी गई है। नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन और नार्थ सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज संघ के अलावा राज्य कर्मचारी संगठनों ने भी हड़ताल पर समर्थन सहमति जुटाने के लिए बुधवार देर शाम तक मतदान कराया था। ब्लॉक, तहसील, जिला मुख्यालय, विकास भवन व विभिन्न विभागों के कार्यालय, डीआरएम कार्यालय, स्टेशन, कैरिज वर्कशाप, लोको वर्कशॉप, एनसीआर मुख्यालय गुप्त मतदान के लिए कर्मचारियों को प्रेरित कर समर्थन जुटाने की कवायद चली। प्रयागराज जंक्शन पर रात लगभग सात बजे तक मतदान की प्रकिया चली। अब गुरुवार को मतगणना होगी। इसके बाद आधिकारिक रूप से यूनियन के महामंत्री रेलकर्मियों के मत का ऐलान करेंगे। उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र में लगभग 63 हजार रेलकर्मी कार्यरत हैं। बुधवार शाम तक लगभग 90 प्रतिशत रेलकर्मियों लगभग (56 हजार) ने मतदान किया।
गुरुवार को मतगणना के बाद अगर 60 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों ने हड़ताल को समर्थन दिया तो जोन के जीएम को हड़ताल की नोटिस दी जाएगी। एनसीआरएमयू के प्रवक्ता नागेंद्र बहादुर सिंह के मुताबिक, 47 ब्रांच पर मतपेटिका पहुंच गई हैं।