अलीगढ़ : कंपोजिट विद्यालय हयातपुर विझेरा में सोमवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र शर्मा बंदूक लेकर पहुंच गए। इसे लेकर ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। विवाद शांत कराने के लिए पुलिस और बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को भी आना पड़ा। देर शाम बीएसए डा. राकेश कुमार ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। जांच में सहयोग न करने पर सहायक अध्यापिका राजन को भी निलंबित कर दिया।
356