प्रयागराज। जिले के 2853 परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के 436413 छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा चार से नौ नवंबर तक होगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी की ओर से जारी समय सारिणी के मुताबिक प्रथम पाली में सुबह 930 से 1130 और द्वितीय पाली में 1230 से 230 बजे तक परीक्षा कराई जाएगी। पहले दिन कक्षा एक से पांच तक की मौखिकी और छह से आठ तक की कला, कृषि व गृह शिल्प की परीक्षा होगी।