लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ने हाल ही में एक अप्रैल 2005 या उसके बाद नियुक्त ऐसे कार्मिकों का विवरण, जिनकी मौलिक नियुक्ति का विज्ञापन इसके पूर्व प्रकाशित हो चुका था, की सूचना मांगी है। इसमें वर्ष 2004 बैच के विशिष्ट बीटीसी के शिक्षकों को अलग रखा है।
इसे लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव को ज्ञापन दिया। इसमें विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों को भी
सूचना में शामिल करने की मांग की है क्योंकि इन शिक्षकों का विज्ञापन 14 जनवरी 2004 को जारी हुआ था, इसको संशोधित करके फिर 20 फरवरी 2004 को सचिव बेसिक शिक्षा ने जारी किया था। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पवन शंकर दीक्षित, शशांक कुमार पांडेय, बृजेश श्रीवास्तव व महेश मिश्रा शामिल थे।
विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों को भी सूचना में शामिल करने की मांग
बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन 01 अप्रैल 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों के सापेक्ष नियुक्त कार्मिकों का विवरण मांगने संबंधी पत्रांक- शि. नि (बे.) 55246-342/2023-24 दिनांक 01 नवंबर 2023 में अंकित नोट- “उपर्युक्त सूचना में विशिष्ट बीटीसी 2004 में नियुक्त अभ्यर्थियों को सम्मिलित ना किया जाए” के संबंध में।