लखनऊ। सरकारी एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से मिलेगा । शुरुआत अगले माह से ही हो जाएगी। दिसंबर महीने का वेतन जो अगले साल जनवरी में देय होगा, मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही मिल सकेगा। स्कूल शिक्षा महा निदेशक विजय किरन आनंद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
पिछले माह बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से फर्जी स्कूलों के विरुद्ध अभियान चलाया गया था। इस कार्रवाई के बेहतर परिणाम को देखते हुए सरकार ने फर्जी कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने का निर्णय किया है।
प्रोफार्मा भेजकर मांगी गई है विस्तृत जानकारी
डीआईओएस को भेजे पत्र के साथ माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एक प्रोफार्मा भी भेजा है, जिसमें क्रमवार जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें कोचिंग और उनमें पढ़ने वालों का ब्योरा मांगा है।