शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं एन०सी०ई०आर०टी० के तत्वाधान में राष्ट्रीय मूल्यांकन नियामक ‘परख’ (प्रदर्शन, मूल्यांकन, समीक्षा एवं समग्र विकास के लिए ज्ञान का विश्लेषण) राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पहला राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण है। कक्षा 3 6 एवं 9 के विद्यार्थियों के उपलब्धि आकलन हेतु ‘स्टेट एजूकेशनल एचीवमेंट सर्वे 2023 (SEAS 2023) दिनांक 03 नवम्बर, 2023 को हिन्दी / अंग्रेजी / उर्दू माध्यम के सैम्पल्ड विद्यालयों में आयोजित किया जाना है। इस सर्वेक्षण के अंतर्गत कक्षा 3 6 एवं 9 के विद्यार्थियों का भाषा एवं गणित विषयों में आकलन किया जाना है। उक्त सर्वेक्षण के संदर्भ में आकलन दिवस दिनांक 03.11.2023 को सैम्पल्ड विद्यालयों में अधोलिखित विवरणानुसार राज्य स्तरीय प्रेक्षक (observer) नामित किये गये हैं-
478
previous post