प्रयागराज। उत्तर प्रदेश आयुष (आयुर्वेद) विभाग के तहत स्टाफ नर्स आयुर्वेद के 300 पदों (महिला 252 व पुरुष वर्ग 48) पर भर्ती के लिए 9118 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इस प्रकार प्रत्येक पद पर 30 से अधिक दावेदार हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने चार सितंबर से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। हालांकि हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में आयुर्वेदिक स्टाफ नर्सों के चयन के विज्ञापन पर रोक लगा दी थी।
याचिकाकर्ताओं की ओर से अदालत को बताया गया था कि राज्य सरकार ने 2011-12 से 2016-17 तक साढ़े तीन साल के लिए छह बैचों में 120 महिला आयुर्वेदिक नर्सिंग छात्रों को प्रशिक्षण दिया था। हालांकि, किसी को भी नियुक्त नहीं किया गया था। हाईकोर्ट के आदेश के बाद से आवेदकों में ऊहापोह की स्थिति है। आयोग ने भी भर्ती को लेकर स्थिति साफ नहीं की है।