रामलीला मैदान में देश के विभिन्न हिस्सों से लेकर पुरानी पेंशन बहाली, 18 महीने के बकाया डीए का भुगतान सहित तमाम मांगों को लेकर लोगों ने चेतावनी रैली निकाली। रैली में राज्य व केंद्र सरकार के कर्मचारी, शिक्षक, पेंशन भोगी शामिल थे।
पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन मेरठ से जुड़े सदस्यों के अलावा अन्य शहरों से भी लोग पहुंचे। मांगे न माने जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। लोगों ने कहा कि सरकार 15 दिन में मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की तो देशव्यापी हड़ताल की जाएगी। रैली की अध्यक्षता अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष सुभाष लांबा की। उन्होंने कहा कि सरकार के पास पूंजीपतियों के लाखों करोड़ का कर्ज माफ करने, कार्पोरेट टैक्स को 30 से घटाकर 22 फीसदी करने के लिए पर्याप्त धन है, लेकिन पुरानी पेंशन बहाली आदि के लिए धन नहीं। फेडरेशन के महासचिव ए श्री कुमार ने कहा कि सरकार जनसेवाओं और पीएसयू को निजी हाथों में सौंपकर संवैधानिक जिम्मेदारियों से छुटकारा पाना चाहती है।