तिलई बाजार। युवक शिक्षिका का हाथ पकड़ कर बाइक पर बैठाने लगा। विरोध पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। शिक्षिका ने मऊआइमा थाने में एक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। मऊआइमा क्षेत्र निवासी एक युवती पडोसी गांव में शिक्षिका है। बताया गया है कि शिक्षिका गुरुवार को विधालय जा रही थी जैसे वह स्कूल के गेट पर पहुंची तभी गांव का शोहदा उसे पकड लिया। शिक्षिका का आरोप है कि बाइक से आए शोहदे ने उसको जबरन अपनी बाइक पर बैठाने लगा। शोर मचाने पर वह भाग गया।
212
previous post