बहराइच,। सड़क हादसों में माता-पिता को खोने वाले चार बच्चों के परवरिश का जिम्मा सीडीओ रम्या आर ने उठाया है। जिला अस्पताल में भर्ती चारों बच्चों से गुरुवार को मिलीं। उन्हें कपड़े, बिस्कुट,टॉफी व अन्य सामगी दी। चिकित्सकों से बच्चों की सेहत के बारे में जानकारी ली। कहा कि इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
पिछले दिनों बाइक से आर रहे दंपति व बच्चे सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। हादसे में घायल दंपति व एक बच्चे की मौत हो गई थी। चार बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में माता-पिता को खोने वाले बच्चों की जिम्मेदारी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। हादसे की खबर पाकर सीडीओ भी जिला अस्तपाल पहुंची थी। उन्होंने बच्चों की देखभाल से लेकर उनकी शिक्षा व अन्य जिम्मेदारियों को उठाने की बात कही। दीपोत्सव पर्व को देखते हुए वह दोपहर में जिला अस्पताल पहुंची। वार्ड में भर्ती बच्चों से मिलीं, उनसे संवाद किया। चिकित्सकों से उनकी सेहत की जानकारी ली। कहा कि किसी भी दशा में बच्चों के इलाज में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सीडीओ की ओर से उठाए गए इस कदम की हर कोई सराहना कर रहा है।