■ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत होगा कार्य
बुलंदशहर, | निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। इसको लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित शिक्षण संस्थाओं में स्वयं जाकर बीएलओ या ऐप के माध्यम से 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरी करने वाले छात्र – छात्राओं को वोटर बनाने के लिए आवेदन भरवाएंगे।
गौरतलब है कि पिछले दिनों उप निर्वाचन आयुक्त ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए थे। इनमें निर्वाचन क्षेत्रों में नियुक्त डेडीकेटेड सहायक रिटर्निंग आफिसर / खंड शिक्षा अधिकारी अपने विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत
शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं से आवेदन पत्र भरवाएंगे जो छात्र – छात्राएं 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हों या 1.01.2024 को पूर्ण कर रहे हों, उनसे फार्म – 6, वीएचए (वोटर हेल्पलाइन ऐप) / सम्बन्धित बीएलओ के माध्यम से शिक्षण संस्थाओं में स्वयं जाकर भरवाएंगे जिससे कि अधिक से अधिक 18- 19 वर्ष की आयु के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके।
साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि बिना सत्यापन के किसी का भी नाम सूची से न काटा जाए।