लखनऊ, । बीते 10 महीने से लंबित कृषि प्राविधिक सहायक पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने की प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने मांग की है। समिति से जुड़े छात्रों ने संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त बयान जारी कर कहा है कि कृषि प्राविधिक सहायक के 3446 पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2022 में विज्ञापन जारी किया जाना था जो 10 माह बाद भी अब तक जारी नहीं किया गया है। इस संबंध में कृषि छात्रों ने कई बार लोक सेवा आयोग व अधिनस्थ सेवा चयन आयोग पर धरना प्रर्दशन भी किया लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
कृषि प्रतियोगी छात्र अभिनव मिश्रा, विशाल सिंह, अमित शुक्ला, निखिल शुक्ला, बृजेंद्र पाण्डेय, शुभम मौर्या, अमित यादव आदि छात्रों ने आयोग को ज्ञापन सौंपकर भर्ती का विज्ञापन शीघ्र जारी करने की मांग की है।
ज्ञापन देने गए कृषि छात्रों को आयोग की तरफ से आश्वासन दिया गया कि उनसे जुड़े विज्ञापन पर कार्य शुरू कर दिया गया है। कुछ नए पदों पर अधियाचन प्राप्त हुए हैं, उनकी भी जांच की जा रही है। उसे भी जल्द पूरी कर ली जाएगी। तत्पश्चात जल्द ही कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती का विज्ञापन निकाला जाएगा।