लखनऊ: अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य गरीब छात्र बाहुल्य क्षेत्रों में बने निजी विद्यालयों के संचालन के लिए पं. दीन दयाल उपाध्याय समग्र शिक्षा योजना बनाई जानी थी योजना से पहले विद्यालयों की जांच होनी थी अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने विद्यालयों की जांच के डीआईओएस और बीएसए को निर्देश दिए थे। लेकिन, अन्य शिक्षक संगठनों ने प्रबंधकों पर आरोप लगाते हुए इसे निरस्त करा दिया है।
उत्तर प्रदेश विद्यालय प्रबंधक असोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम नरेश भारतीय ने हजरतगंज स्थित प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता के दौरान गरीब बाहुल्य क्षेत्रों में बने अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के ऐसे 500 विद्यालयों की जांच शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। बैठक में पूर्व सांसद व उत्तर प्रदेश विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन के संरक्षक शीशराम रवि, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात राय व महादेव सिंह मौजूद रहे।