ज्ञानपुर (भदोही)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने सोमवार को भदोही ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय कंसरायपुर का दोपहर तीन बजे औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निर्धारित अवधि से आधा घंटे पहले ही विद्यालय बंद मिला। अनुशासन हीनता एवं लापरवाही पर बीएसए ने अधीनस्थ अधिकारी को खंड शिक्षा अधिकारी भदोही, एआरपी, हेडमास्टर समेत 12 शिक्षक, अनुदेशकों का वेतन रोकने का आदेश दिया है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
सोमवार को दोपहर तीन बजे बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह भदोही के कंपोजिट विद्यालय केसरायपुर पहुंचे। यहां उन्हें विद्यालय के गेट पर ताला लटका मिला। ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर विद्यालय समय से पहले ही बंद हो जाता है। बीएसए ने अनुशासनहीनता मानते हुए वीईओ, हेडमास्टर राजीव कुमार, सहायक अध्यापक अभिनय कुमार कन्नौजिया, सरोज कुमारी, दिव्या सिंह, मुन्नी कुमारी, दिप्ती द्विवेदी, अर्चना मौर्य, तवस्सुम अंसारी, सुधांशु यादव, अनुदेशक अभिलाषा सिंह, सरिता पाल, अर्चना मौर्य का वेतन और मानदेय रोकने निर्देश दिया।
बीएसए ने बताया कि 30 नवंबर तक से साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण तलब किया है। बीएसए ने कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।