जासं, हरदोई : बीएसए कार्यालय में सोमवार को आगंतुक रजिस्टर में घूस देने आए लिख देने से विवाद हो गया। बीएसए और संबंधित व्यक्ति के बीच तीखी बहस हुई और बीएसए ने पुलिस फोर्स बुला ली। हालांकि बाद में मामला शांत हो गया। हुआ यूं कि बीएसए कार्यालय में गेट पर आगंतुक रजिस्टर में आने वाले को अपना नाम-पता और आने का कारण लिखना पड़ता है। सोमवार दोपहर को सुनील नामक
व्यक्ति कार्यालय आया और उसने- रजिस्टर में एक लिपिक का नाम दर्ज कर लिख दिया कि वह उन्हें घूस देने आया है । कर्मचारियों ने बीएसए विजय प्रताप सिंह को यह बात बताई। तब तक सुनील बीएसए कक्ष तक पहुंच गए थे, जिस पर बीएसए ने उनके द्वारा लिखी गई बात पर आपत्ति जताई। बीएसए का कहना था कि जिस लिपिक के लिए उन्होंने लिखा है वह ब्लाक पर बैठते हैं फिर यहां आकर ऐसा क्यों लिखा । फिर लिपिक ने अगर घूस मांगी है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, लेकिन घूस देना भी अपराध है तो वह भी कार्रवाई के दायरे में आते हैं। वहीं सुनील का कहना था कि वह कई बार काम के लिए आ चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, तो उन्होंने लिखा। कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि पुलिस गई थी, फिर मामला शांत हो गया।