प्रयागराज। जिले के गरीब मेधावी छात्रों को आगे पढ़ाई के लिए 15 हजार टैबलेट व स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। योजना के तहत एक लाख पांच हजार 383 पात्रों का चयन हुआ था। इसमें से संस्थाओं को 88,804 टैबलेट व स्मार्ट फोन दिए जा चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर प्रदेश सरकार ने डिजि शक्ति योजना शुरू की थी। इसके तहत प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन व टैबलेट देना था। एडीएम नागरिक आपूर्ति जेपी सिंह ने बताया कि योजना के तहत 15 हजार टैबलेट भी मिल गए हैं। जल्द ही इसे संस्थाओं के माध्यम से छात्रों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
233
previous post