प्रयागराज। माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के एनपीएस खाते की धनराशि निजी कंपनी में लगाए जाने का मामला सामने आने पर राजकीय शिक्षक संघ के रामेश्वर प्रसाद पांडेय ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक को पत्र लिखकर 2005 के बाद नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों, प्रवक्ताओं और प्रधानाचार्यों वेतन से कटने वाले एनपीएस की धनराशि के निवेश की जानकारी मांगी है। 2005 के बाद नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों से एनपीएस कटौती के लिए सहमती ली गई है या नहीं और उस धनराशि को कहां पर निवेश किया जा रहा है, इसकी लिखित जानकारी शिक्षकों और संघ को उपलब्ध कराई जाए। एडेड शिक्षकों के एनपीएस धनराशि में घोटाले का मामला सामने आने के बाद शिक्षकों में इसको लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।
