लखनऊ, । प्रदेश में फर्जी स्कूलों के बाद अब फर्जी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की तैयारी है। इसके लिए सरकार ने सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) से उनके क्षेत्र में चल रहे सभी छोटे-बड़े कोचिंग संस्थानों की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। शासन के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बकायदा एक प्रोफार्मा भेजकर सभी डीआईओएस एक सप्ताह के भीतर सभी सूचनायें भेजने के निर्देश दिए हैं।
215