बैंक से वसूली का नोटिस भेजे जाने के बाद हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
पीड़ित ने एसडीएम से की शिकायत, बैंक ऑफ इंडिया शाखा बरौली मलिक का मामला
हैदरगढ़ (बाराबंकी)। बैंक ऑफ इंडिया शाखा बरौली मलिक में फर्जी तरीके से ऋण निकालने का एक और मामला सामने आया है। नोटिस मिलने के बाद शिक्षामित्र ने एसडीएम से की शिकायत में कहा कि जिस बैंक से उसके नाम चार लाख रुपये निकाल कर वसूली का नोटिस भेजा गया है, उस बैंक में आज तक वह गया ही नहीं। मालूम हो कि इसी बैंक में कई किसानों के नाम फर्जी ऋण लेने के मामले पकड़े जा चुके हैं, जिनके के दर्ज कर जांच की जा रही है।
लोनीकटरा थाना क्षेत्र के बीरमखेड़ा जगतखेरा निवासी शिक्षामित्र रंजीत को बुधवार को डाक विभाग से एक नोटिस मिला, जिसमें थाना क्षेत्र जैदपुर के बैंक ऑफ इंडिया शाखा बरौली मलिक में चार लाख का ऋण होने की सूचना मिली और उन्हें बकाया ऋण को 12 नवंबर तक जमा नहीं कराने पर तहसीलदार के माध्यम से चल-अचल संपत्ति की कुर्की एवं नीलामी के लिए कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
इस पर पीड़ित ने बैंक अधिकारियों और एसडीएम से इसकी शिकायत की। शिक्षामित्र ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया शाखा बरौली मलिक शाखा में वह कभी गया ही नहीं, और न ही किसी अभिलेख पर उसके हस्ताक्षर हैं।
मालूम हो कि बैंक ऑफ इंडिया की ये वही शाखा है, जिसके प्रबंधक और कर्मचारियों की ओर से बिना जानकारी के केसीसी, मुद्रा ऋण स्वीकृत कर खातों से करोड़ो रुपये निकाले गए हैं, जिसमें तत्कालीन शाखा प्रबंधक, सहायक प्रबंधक समेत अन्य के विरुद्ध कोतवाली हैदरगढ़, लोनीकटरा सहित अन्य थानों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। कई बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है।
एसडीएम अनुराग सिंह ने मामले की जांच कर बैंक अधिकारियों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए हैं। वहीं अभी तक दर्ज मुकदमों की विवेचना धीरे-धीरे ठंडे बस्ते में जाते दिख रही है। क्योंकि कई ऐसे विवेचक दरोगा का तबादला हो जाने के बाद जांच की प्रक्रिया धीमी पड़ गई है। एलडीएम विवेक कुमार ने कहा कि जानकारी मिलने पर मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।