लखनऊ। प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली बोनस का एलान कर दिया है। बोनस के रूप में 6,908 रुपये मिलेंगे। 14 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त, चार फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) देने की घोषणा भी की गई है। डीए से सरकारी खजाने पर हर महीने करीब 300 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। राज्य कर्मचारियों का डीए 42 फीसदी से बढ़कर अब 46 फीसदी हो जाएगा। डीए वृद्धि का लाभ करीब 10 लाख राज्यकर्मियों, आठ लाख शिक्षकों और पेंशनभोगियों को मिलेगा। बीते दिनों केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को चार फीसदी महंगाई भत्ता देने का एलान किया था।
646
previous post