लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों-कर्मचारियों के अवकाश का निस्तारण मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से करना शुरू किया है। इसे देखते हुए शिक्षकों-कर्मचारियों का अर्जित अवकाश (ईएल) का विवरण अपडेट किया जा रहा है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए व बीईओ को निर्देश दिया है कि इसका विवरण 10 नवंबर तक अपडेट करें। साथ ही जिन शिक्षकों का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर नहीं है, ऐसे शिक्षकों की भी जानकारी मांगी है।

- बेसिक शिक्षा विभाग में एक और बड़े घोटाले का खुलासा, गैरहाजिरी पर वेतन दनादन, घोटाले का फेरा आधा तेरा आधा मेरा
- चीन में अनिवार्य होगा डिजिटल उपवास
- शिक्षामित्र स्पेशल अपडेट
- विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ ने सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन
- 𝐒𝐁𝐓𝐂-𝟐𝟎𝟎𝟒 𝐑𝐓𝐈 𝐒𝐂𝐄𝐑𝐓 𝟐𝟎𝟐𝟓: 𝐒𝐁𝐓𝐂-𝟐𝟎𝟎𝟒 के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं आप सभी क़ो अवगत कराना है कि दिनांक 14/02/2025 क़ो 𝐒𝐂𝐄𝐑𝐓 𝐔𝐏 से जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत निम्नलिखित दो बिंदुओं पर सूचना मांगी गयी थी –