वाराणसी, । उच्चतर माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों व कर्मचारियों के न्यू पेंशन स्कीम की राशि निजी कंपनियों में निवेश करने के मामले में दो लिपिकों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
डीआईओएस ने कैंट थाने में जक्खिनी राजकीय इंटर कॉलेज के निलंबित वरिष्ठ सहायक लिपिक रवि जॉय ल्यूक और सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के लिपिक अरुण कुमार सिंह व अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। शिक्षा निदेशक ने शनिवार को मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक और मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा बैठक की थी। शिक्षा निदेशक ने जिले में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के नई पेंशन योजना के खाते में जमा धनराशि को निजी क्षेत्र की बैंको में स्थानान्तरित करने की समीक्षा की। एसबीआई पेंशन फंड, यूटीआई रिटायरमेन्ट एवं एलआईसी पेंशन फण्ड में नवीन पेंशन योजना की जमा धनराशि को बिना शिक्षकों व कर्मचारियों की सहमति से आदित्य बिरला सनलाइफ पेंशन, कोटक महिन्द्रा पेंशन फण्ड एवं मैक्स लाइफ पेंशन फण्ड में निवेश करने वाले दोनों लिपिकों व अन्य पर केस दर्ज कराने का निर्देश दिया था। इस क्रम में डीआईओएस ने कैंट थाने में तहरीर दी।