लखनऊ, । प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात तीन आईपीएस अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल कर दिया। कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार से डीजी सीबीसीआईडी का प्रभार हटा दिया गया है। उनकी स्थाई तैनाती अब डीजी विजलेंस के पद पर कर दी गई है, जबकि डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार उनके पास रहेगा।
आनंद कुमार नए डीजी सीबीसीआईडी बनाए गए हैं। यूपी 112 के एडीजी अशोक कुमार सिंह को भी हटा दिया गया है। एडीजी प्रशासन नीरा रावत को एडीजी- 112 के पद पर तैनात कर दिया गया है। अशोक कुमार को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। एडीजी प्रशासन के पद पर अभी किसी की तैनाती नहीं की गई है। माना जा रहा है कि एडीजी अशोक कुमार सिंह को पुलिस की आपात सेवा यूपी-112 में कार्यरत संवाद अधिकारियों (कॉल टेकर) के प्रदर्शन के कारण हटाया गया है। यह मामला अभी भी गरम है। कॉल टेकर महिलाएं इको गार्डेन में धरना दे रही हैं।
वहीं वर्ष 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार अभी तक मूल रूप से डीजी सीबीसीआईडी के पद पर तैनात थे, जबकि डीजीपी के साथ ही डीजी निदेशक विजिलेंस का भी प्रभार उनके पास था। माना जा रहा है कि सीबीसीआईडी के स्तर पर लंबित गोंडा जिले की एक जांच 14 बार स्थानान्तरित किए जाने के मामले को लेकर हुए विवादों के कारण डीजीपी से यह प्रभार हटाया गया है।
आनंद कुमार इससे पहले डीजी विशेष अनुसंधान शाखा (सहकारिता) के पद पर कार्यरत थे। सरकार ने विशेष अनुसंधान शाखा का सीबीसीआईडी में विलय करने का फैसला किया था। इस तैनाती को आनंद कुमार की मुख्य धारा में वापसी के तौर पर देखा जा रहा है।
विनोद सिंह रावत नए प्रमुख सचिव न्याय बने
लखनऊ। हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव न्याय एवं राज्य सरकार के विधि परामर्शी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव द्वितीय का तबादला कर दिया है। उन्हें गोंडा का जिला व सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। न्यायिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान लखनऊ के निदेशक विनोद सिंह रावत को प्रमुख सचिव न्याय एवं राज्य सरकार के विधि परामर्शी के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। दुर्ग नारायण सिंह को प्रिंसिपल जज फैमली कोर्ट बाराबंकी से स्थानान्तरित कर मैनपुरी का जिला और सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। मैनपुरी से सुधीर कुमार पंचम को मेरठ का सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। जबकि मेरठ के जिला और सत्र न्यायाधीश रजत सिंह जैन को न्यायिक प्रशिक्षण और संस्थान लखनऊ का निदेशक बनाया गया है।
निदेशक विजिलेंस रहेंगे विजय कुमार, डीजीपी पद का अतिरिक्त प्रभार