बहराइच, सीडीओ रम्या आर ने बुधवार को कैसरगंज ब्लॉक के गोड़हिया नंबर एक व दो में प्रधानमंत्री आवास की जमीनी हकीकत परखने को पहुंची। यहां कोटे की दुकान पर अनाज वितरण की स्थिति को भी देखा। कोटेदार के पास अनाज वितरण का ब्योरा दुरुस्त नहीं मिला तो प्राथमिक विद्यालय में गंदगी के बीच बच्चों की पढ़ाई देखकर नाराज हुई। संबंधित अधिकारियों को तत्काल व्यवस्था
सुधारने को कहा। सीडीओ ने पीएम आवास लाभार्थियों संवाद किया। मिले आवास से जुड़े कई बिंदुओं पर जानकारी भी
ली। कोटे के अनाज से जुड़ी खामियों को पूर्ति निरीक्षक को तत्काल सुधार कराने के निर्देश दिए। पंचायत में ही संचालित प्राथमिक विद्यालय में पठन- पाठन का जायजा लेने पहुंचीं। विद्यालय की समुचित साफ-सफाई न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने एमडीएम के भोजन को स्वयं खाकर उसकी गुणवत्ता को भी परखा। बीडीओ कार्यालय कैसरगंज पहुंची। यहां परिसर की साफ- सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव को देखा। बीडीओ अमन वर्मा सहित एडीओ पंचायत, एडीओ आईएसबी, गांवों के सचिव मौजूद रहे।