लखनऊ, । ग्राम्य विकास विभाग और उसकी संस्थाओं में रिक्त पद भरे जाएंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभाग में रिक्त पदों को भरा जाए। उप मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राज्य ग्रामाीण आजीविका मिशन, मनरेगा, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, ग्राम्य विकास संस्थान में रिक्त पद जल्द भरे जाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
उप मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद ग्राम्य विकास विभाग रिक्त पदों का ब्यौरा जुटा रहा है। विभागीय रिक्त पदों जिनके लिए भर्ती आयोग के माध्यम से होनी है। इसके अलावा आउटसोर्स और संविदा पर भी बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं, जिन्हें भरा जाना है। बताया जाता है कि विभाग और विभागीय संस्थाओं में 1000 से अधिक पद मौजूदा समय में रिक्त पड़े हैं। केशव मौर्य ने रिक्तियों को भरे जाने का निर्देश हाल ही में विभाग की उच्चस्तरीय बैठक में दिए थे। जिसमें उन्होंने यह भी कहा था कि मनरेगा श्रमिकों का पारिश्रमिक बढ़ाने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार से पत्राचार किया जाए।