मेरठ। परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के उपयोग के लिए उपलब्ध कराए जा रहे टेबलेट्स के संचालन की तैयारी शुरू हो गई है। सिम कार्ड एवं इंटरनेट की सुविधा का व्यय कम्पोजिट ग्रांट से किया जाएगा।
ग्रांट से एक टेबलेट के लिए अधिकतम 1500 रुपये और दो टेबलेट के लिए अधिकतम 3000 रुपये की अनुमति दी गई है। इसका समायोजन विद्यालय को प्राप्त होने वाली कम्पोजिट ग्रांट से किया जाएगा। स्कूल में टेबलेट प्रधानाध्यापक एवं वरिष्ठतम सहायक अध्यापक की कस्टडी में होगा।