भास्कर न्यूज | बक्सर विद्यालय से सात से आठ किलोमीटर की दूरी तक अपना आवास रखें। अन्यथा नौकरी छोड़ दे। आपको विद्यालय में रहकर बच्चों को बेहतर शिक्षा देनी होगी। डुमरांव के डायट का निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बीपीएससी से चुने गए शिक्षकों से बात करते हुए कहा। कहा कि बहुत हो तो 15 किमी के अंदर तक रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले जैसा नही करना होगा कि देर से आए और पहले चल
जाएं। इसके बाद केके पाठक शुक्रवार को रोहतास के शिवसागर में औचक निरीक्षण को पहुंचे। शिवसागर के श्री दुर्गा हाई स्कूल में शिक्षकों से कहा कि अगर विद्यालय के सभी कक्षाओं में शिक्षक मौजूद हैं तो अन्य शिक्षक बगल के स्कूलों में जाकर जूनियर छात्रों की क्लास लें। ऐसा नहीं करने वाले शिक्षक वेतन के हकदार नहीं हैं। भभुआ में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कहा कि स्कूल के सभी शिक्षक प्रतिदिन 6 क्लास अनिवार्य रूप से लेंगे। कैमूर में कहा कि परीक्षा के दौरान भी नियमित क्लास लें।
- Shikshamitra : उपचुनाव खत्म, क्या दिसंबर में होगा शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान? क्या बोले शिवकुमार शुक्ला
- Primary ka master: शिक्षक ने अफसरों का नाम लेकर दीं गालियां, वीडियो हुआ वायरल
- Primary ka master: सहायक अध्यापक भी लापरवाही में निलंबित
- Primary ka master: शिक्षकों की कमी से परिषदीय विद्यालयों का फूल रहा दम
- Primary ka master: बेसिक शिक्षा कार्यालय से बाबा साहेब का चित्र गायब होने पर जताया विरोध