प्रतापगढ़। पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर हड़ताल की नोटिस देने के क्रम में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन शाखा मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ की अगुवाई में पहले दिन बुधवार को हुए मतदान में 422 वोट पड़े। जिसमें मां बेल्हा में धाम प्रतापगढ़ बूथ पर 221, चिलबिला में 112 और पृथीगंज में 89 रेल कर्मियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए पुरानी पेंशन योजना बहाली की जोरदार मांग की। इस बारे में मेंस यूनियन के शाखा अध्यक्ष मोहम्मद अफजल खां ने बताया कि सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों को लेकर यूनियन काफी समय से सरकार के विरोध में आवाज उठा रही है। परंतु सरकार कर्मचारियों की मांगो को नहीं सुन रही है।
ऐसे में केंद्रीय महामंत्री कॉम बी सी शर्मा के आवाहन पर पूरे उत्तर रेलवे में 29 एवं 30 नवम्बर को सीक्रेट बैलट पेपर के माध्यम से कर्मचारियों से चुनाव कराया जाना है। जिसमे कर्मचारियों से हड़ताल को लेकर उनका पक्ष जाना जा सकें। बुधवार को 422 वोट पड़े। कुल वोटर 800 हैं। बृहस्पतिवार को भी वोट डाले जाएंगे। इस मौके पर प्रदीप शर्मा, रहमत, यासिर, राजेश सिन्हा, अजीत पाल और संरक्षक की भूमिका में रवि भूषण सिन्हा का सहयोग रहा।