लखनऊ। अवध कॉलेजिएट की सभी शाखाओं में वर्चुअल बाल दिवस मनाया गया। प्राइमरी और जूनियर विंग के शिक्षक ऑनलाइन आए और उन्होंने विभिन्न गतिविधियों के साथ छात्रों का मनोरंजन किया। प्रबंधक सर्वजीत सिंह ने कहा कि नेहरू जी की जयंती ऑनलाइन मनायी गई। समारोह का उद्देश्य उन बच्चों को प्रेरित करना और तैयार करना है जो हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं। निर्देशिका जतिंदर वालिया ने कहा कि ऑनलाइन विविध प्रतियोगिताएं हुई।
314