मैनपुरी, । बीएसएनएल की ओर से प्राथमिक स्तर पर आयोजित कराई गई छात्र-छात्राओं की पेंटिंग प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय देवीरोड की कक्षा 5 की छात्रा संध्या ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बीएसएनएल ने छात्रा को विभाग की ओर से ब्राडबैंड कनेक्शन दिया। लेकिन छात्रा के पास स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस नहीं थी। छात्रा के पिता ने ये ब्राडबैंड कनेक्शन स्कूल को दान कर दिया है। परिषदीय स्कूल की छात्रा संध्या और हथठेल लगाकर परिवार का भरण पोषण करने वाले उसके पिता की सराहना की जा रही है। बीएसए दीपिका गुप्ता ने बुधवार को विद्यालय जाकर संध्या को एक स्मार्टफोन भेंट किया ताकि वह इसका प्रयोग अपनी पढ़ाई में कर सके। उसके पिता को बुलाकर भरोसा दिया गया कि संध्या की पढ़ाई के लिए विभाग हरसंभव मदद करेगा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले परिषदीय स्कूल के छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।