सीडीओ के आदेश से अध्यापक नाराज, पंचायत सहायकों रोजगार सेवकों को सौंपी जिम्मेदारी
सीतापुर। मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने बुधवार को संविदाकर्मियों को शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया। आदेश की प्रति सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शिक्षकों ने नाराजगी व्यक्त करना शुरू कर दिया। इस आदेश के मुताबिक पंचायत सहायक प्रतिदिन अपनी ग्राम पंचायत में सुबह 9 बजे शिक्षकों की हाजिरी लगाएंगे।
जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक का पद रिक्त है, वहां पर ग्राम रोजगार सेवक गूगल शीट पर अध्यापकों की उपस्थिति दर्ज करेंगे। इसके बाद वह एक्सल शीट को प्रतिदिन जीपीएस फोटो के साथ खंड विकास अधिकारी कार्यालय को भेजेंगे। यदि कोई अध्यापक इस दौरान अनुपस्थित पाया गया तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
सीडीओ के इस आदेश का शिक्षक संगठन विरोध कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ रवींद्र दीक्षित ने बताया कि यह शिक्षक समाज को अपमानित करने वाला आदेश है। हम निरीक्षण व उपस्थिति से भाग नहीं रहे हैं। कैडर बेस अधिकारियों को निरीक्षण में
लगाया जाए जिससे सम्मान सुरक्षित रहे। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि अधिकारी शिक्षकों की गरिमा का ध्यान नहीं रख रहे हैं। शिक्षक जैसे सम्मानित पेशे की उपस्थिति जांचने के लिए संविदाकर्मियों को लगाना कितना उचित है?
शिक्षक संगठन यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि शासन हर स्तर पर शिक्षकों को अपमानित करने का प्रयास कर रहा है।
डीएम से मिलेंगे शिक्षक नेता
■ सीडीओ के इस आदेश के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने के लिए शिक्षक नेता गुरुवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह से मिलकर अपनी पीड़ा बयां करेंगे। इस आदेश के खिलाफ शिक्षक संगठन लामबंद हो गए हैं।
सीतापुर : अध्यापकों की उपस्थिति पंचायत सहायक / रोजगार सेवक द्वारा प्रतिदिन सुबह 9 बजे ली जाएगी..