कोरांव स्कूलों में पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवीबाध में चपरासी स्कूल चलाता मिला तो संविलियन विद्यालय करपिया में सात अध्यापक गैर हाजिर मिले। इसी तरह संविलियन पथरताल विद्यालय में शिक्षामित्र अनुपस्थित मिलीं। सरकार 25 नवंबर से पांच जनवरी तक प्रतिदिन दो-दो विद्यालयों में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाल रही है। मंगलवार को कोरांव ब्लॉक के देवरी परिषदीय विद्यालय में प्रथम पाली और नीबी विद्यालय में द्वितीय पाली में यह कार्यक्रम होने थे।
बीडीओ धीरेंद्र कुमार यादव और एडीओ पंचायत विवेक मिश्रा निरीक्षण करने पहुंचे तो पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवीबाध में चपरासी स्कूल चल रहा था जबकि वहां के एक मात्र अध्यापक संदीप कुमार अनुपस्थित थे। इसी तरह संविलियन विद्यालय करपिया में सात अध्यापक अनुपस्थित मिले। इसी तरह संविलियन विद्यालय पथरताल में शिक्षामित्र अनुपस्थित रहीं।
स्कूल में गंदगी देख बिफरे एसडीएम
मतदाता जागरूकता अभियान और बूथो के निरीक्षण में निकले एसडीएम अविनाश यादव सेमरी बाघराय प्राथमिक विद्यालय में गंदगी देख बिफर गए। यहां सबमर्सिबल खराब मिला। इतना ही नहीं शौचालय में ताला लगने की शिकायत सुन नाराज हुए। अध्यापकों ने बताया कि सफाई कर्मचारी की कमी से गंदगी है। उन्होंने बूथ सत्यापन में कोसफरा विद्यालय का भी निरीक्षण किया।