प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पहली बार स्टाफ नर्स यूनानी की भर्ती की जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और जल्द ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आयोग को आयुष (यूनानी) विभाग की तरफ से अब तक 27 पदों का अधियाचन मिल चुका है। आयोग के अधिकारियों की मानें तो नियमावली से लेकर परीक्षा पैटर्न की तैयारियां हो चुकी है।
इससे पहले आयोग ने स्टाफ नर्स आयुर्वेद की भर्ती भी पहली बार निकाली थी। इससे पहले आयोग ने चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के तहत स्टाफ नर्स एलोपैथ पुरुष के 171 और महिला के 2069 पदों पर आवेदन मांगे थे। 2240 पदों पर भर्ती के लिए तकरीबन 90 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जबकि उत्तर प्रदेश आयुष (आयुर्वेद) विभाग के तहत स्टाफ नर्स आयुर्वेद के 300 पदों (महिला 252 व पुरुष वर्ग 48) पर भर्ती के लिए 9118 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।