लखनऊ, । राज्य सरकार प्रदेश के 13 जिलों आगरा, बांदा, चित्रकूट, फिरोजाबाद, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, महोबा, मथुरा, मिर्जापुर, प्रयागराज, उन्नाव व वाराणसी में मंगलवार से नौ नवंबर तक जल दिवाली माएगी। नगर विकास अभिकरण (सूडा) निदेशक डा. अनिल कुमार ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ‘पानी के लिए महिलाएं, महिलाओं के लिए पानी’ के इस आयोजन में स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों को ‘वाटर ट्रीटमेंट प्लांट’ का भ्रमाण कराकर वहां होने वाले पानी के ट्रीटमेंट के बारे में जानकारी दिलाई जाएगी। भ्रमण के लिए अच्छे समूहों की संचार में निपुण व कुशल नेतृत्व क्षमता वाली सक्रिय महिलाओं का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि 13 जिलों के 20 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर 40-40 महिलाओं कुल 800 सदस्यों के माध्यम से ‘जल दिवाली’ मनाई जाएगी। महिलाओं के लिए एक ड्रेस कोड भी जारी किया गया है।