बुलंदशहर:- मिड-डे-मील की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने की पहल शुरू हो रही है। इसके लिए अब गांव-गांव डुगडुगी बजाकर सोशल ऑडिट किया जाएगा। इसमें ग्रामोणों को जोड़कर एमडीएम योजना का फीड बैंक लिया जाएगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि गांव-गांव डुगडुगी बजाकर एमडीएम का सोशल ऑडिटर कराया जाए। इसमें गांव के लोगों को शामिल कर एमडीएम के तहत बनने वाले भोजन का फीड बैंक लिया जाए। सोशल ऑडिट के तहत जिन जागरूक ग्रामीणों और बच्चों के अभिभावकों को जोड़ा जाएगा, वे विभिन्न बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट विभाग को देंगे। संवाद