प्रयागराज,। जिलेभर के तीनों स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) सदस्यों और 100 एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) में से 90 से अधिक के पद से इस्तीफा देने के मामले में शनिवार को दोनों पक्ष बैकफुट पर आ गए। मामले के तूल पकड़ने के बाद डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप की मौजूदगी में बीएसए प्रवीण तिवारी और सभी एसआरजी-एआरपी की मम्फोर्डगंज स्थित समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में बैठक हुई। वार्ता के बाद प्राथमिकता का कार्य बाधित न हो इसलिए अफसरों के आश्वासन पर भ्रम की स्थिति समाप्त किए जाने का निर्णय लिया गया। पूरी एसआरजी-एआरपी टीम ने बीएसए के नेतृत्व में निपुण मिशन के तहत प्रयागराज को निपुण जनपद बनाने के लिए पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ काम करने का संकल्प दोहराया।
बेसिक शिक्षा निदेशक ने मांगी जांच रिपोर्ट
समाचार पत्रों में एसआरजी-एआरपी के इस्तीफे की खबर प्रकाशित होने के बाद बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप से मामले की जांच रिपोर्ट तलब कर ली। डायट प्राचार्य ने दोनों पक्षें के बीच हुई वार्ता के सहमति पत्र के साथ अपनी रिपोर्ट भेजी है।