टॉप टेन में छह बेटियां
डेंटल सर्जन भर्ती में 86 पर बेटियों का चयन हुआ है। टॉप टेन में छह बेटियां काबिज हैं। अंशिका शुक्ला ने टॉप किया है तो ज्ञानदा मिश्रा को तीसरा स्थान मिला है। शारदा पांचवें, सबा सातवें, हिमांशी आठवें,संजू दहिया नौवें स्थान पर हैं।
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2023 की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित करने के 24 घंटे के अंदर शनिवार को साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया।
मुख्य परीक्षा में चयनित 451 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आठ से 12 जनवरी तक होगा। अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को आवश्यक अभिलेखों के साथ प्रथम व द्वितीय सत्र में क्रमश नौ व एक बजे साक्षात्कार के लिए रिपोर्ट करना है। पीसीएस 2023 में कुल 20 प्रकार के पदों के लिए उपलब्ध कुल 254 रिक्तियों में से 150 पर लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन होना है। 451 को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित हुए।