📌 *पदोन्नति की कार्यवाही* उ०प्र० अध्यापक सेवा नियमावली 1981 (अद्यतन संशोधित) में निहित प्राविधानुसार शिक्षकों के *ऑनलाइन विद्यालय आवंटन* एवं आदेश की कार्यवाही सॉफ्टवेयर के माध्यम से *दिनाक 06.01.2024 के अपरान्ह से* सम्पादित की जायेगी।
📌 *अंतः व अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल*
शासनादेश में निहित प्राविधानानुसार अर्ह पाये जाने वाले *शिक्षक एवं शिक्षिका को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण* कराने की कार्यवाही *दिनांक 11.01.2024 से 13.01.2024 तक* शासनादेश दिनांक 20.01.2023 एवं अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पत्र संख्या-बे०शि०५०/12400-552/2023-24, दिनांक 14.06.2023 के क्रम में किया जायेगा।
- Primary ka master: गुरुनानक जयन्ती/कार्तिक पूर्णिमा: 15 नवम्बर 2024 को परिषदीय विद्यालयों में रहेगा अवकाश
- बाल-मेला कार्यक्रम की मिनट टू मिनट रूपरेखा (10:00 से 1:00)👇
- गैर वेतन के भुगतान के सम्बन्ध में
- पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना में कार्यरत रसोइयों का प्रशिक्षण कराये जाने के सम्बन्ध में।
- शैक्षिक प्रशासन में नवाचार कार्यक्रमों के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए नामांकन के सम्बन्ध में।