प्रतापगढ़। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हड़ताल का नोटिस देते हुए उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन शाखा मां बेल्हा देवी धाम, प्रतापगढ़ की पहल पर दूसरे दिन बृहस्पतिवार को हुए मतदान में 230 कर्मचारी शामिल हुए। पहले दिन समर्थन में 422 वोट डाले गए थे। मतदान समाप्त होने के बाद 652 मत पुरानी पेंशन के समर्थन में निकले। शाखा अध्यक्ष मोहम्मद अफजल खां ने बताया कि सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों को लेकर यूनियन काफी समय से विरोध में है। केंद्रीय महामंत्री बीसी शर्मा के आह्वान पर 29 एवं 30 नवंबर को सीक्रेट बैलट पेपर के माध्यम से कर्मचारियों से चुनाव कराया गया। दो दिन में पुरानी पेंशन की बहाली के पक्ष में कुल 652 वोट पड़े। बारिश के बाद भी कर्मचारियों ने मतदान में हिस्सा लिया। कर्मचारियों ने हड़ताल के समर्थन में 644 मत दिए। विरोध में 6 मत पड़े जबकि दो अमान्य घोषित किए गए। इस मौके पर राजेश कुमार सिन्हा, प्रदीप कुमार सर्मा. जितेंट कमार पांडेय, अजीत पाल, धर्मेंद दबे, मोहम्मद आदिल रहे। संवाद
297