प्रमुख सचिव सहकारिता को डीसीबी की रिक्तियों को भरे जाने का आदेश दिया गया है। आईबीपीएस से भर्ती के लिए एमओयू किया जा चुका है।
-जेपीएस राठौर, सहकारिता राज्यमंत्री
24 घंटे बैंकिंग के दौर में सहकारिता विभाग के जिला सहकारी बैंक उल्टी दिशा में चल रहे हैं। जिला सहकारी बैंकों के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब कई जिलों में कर्मचारियों के अभाव में बैंक शाखाएं सप्ताह में दो अथवा तीन दिन चलाने का आदेश जारी किया गया है। कर्मचारियों की रिक्तियों को भर पाने की प्रबंधन की नाकामियों का खामियाजा इन बैंकों के लाखों खाताधारक भुगत रहे हैं।
बीते 24 नवंबर को जिला सहकारी बैंक बलिया के सचिव, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बैंक कार्मिकों की अत्यधिक कमी के कारण बैंक की 20 में से 18 शाखाओं को सप्ताह में तीन दिन खोले जाने का आदेश जारी किया है। इन शाखाओं को खोलने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी सप्ताह में दो से तीन शाखाओं में लगाई गई हैं।