प्रयागराज : 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती के आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है। लिखा है कि हाई कोर्ट की डबल बेंच में याची बने अभ्यर्थियों को याची लाभ देकर मामले का निस्तारण कर दिया जाए। इसके अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री एवं सभी कैबिनेट मंत्री सहित महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल, परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी को भी इस संबंध में संदेश भेजा है। पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप एवं प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह के आह्वान पर यह पत्र भेजा गया है।
218
previous post